
Qualcomm के सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ iQOO का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन 6150mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है। इसके साथ ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 MP का है। इसके साथ ही फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iQOO 13 ने आखिरकार चीन में Qualcomm के सबसे लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite से लैस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। आइकू का यह स्मार्टफोन कंपनी फ्लगैशिप iQOO 12 को रिप्लेस करेगा, जो पिछले साल लॉन्च किया गया था। कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन माइक्रो-कर्व्ड एज, 2K BOE LTPO डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ बाजार में उतारा गया है। यहां हम आपको आइकू के लेटेस्ट स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
iQOO 13 Price
iQOO 13 स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ CNY 3,999 (करीब 47,200 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 16 जीबी रैम के साथ CNY 4,299 (करीब 50,800 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इसके साथ 12GB + 512GB वेरिएंट को CNY 4,499 (करीब 53,100 रुपये) और 16GB + 512GB वेरिएंट को CNY 4,699 (करीब 55,500 रुपये) में लाया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 16GB + 1TB के साथ CNY 5,199 (करीब 61,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
आइकू का यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्रीन, ग्रे और व्हाइट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी जल्द ही इस फोन को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी।
iQOO 13 FEATURES
DISPLAY: iQOO 13 स्मार्टफोन में 6.82-इंच का 2K BOE Q10 FHD+ 8T LTPO 2.0 OLED Q10 डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800nits है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 3168 X 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके साथ ही डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है।
PROCESSOR RAM STORAGE: आइकू का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन ने AnTuTu बेंचमार्क पर 3 मिलियन का स्कोर बनाया है। इस साथ ही फोन में गेमिंग के लिए इन-हाउस Q2 चिप दिया गया है, जो PC-लेवल का 2K टेक्चर सुपर रेजोल्यूशन और नेटिव लेवल 144FPS सुपर फ्रेम रेट ऑफर करता है। यह फोन 16 जीबी तक की LPDDR5x RAM और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट करता है।
OPERATING SYSTEM: iQOO का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस OriginOS 5 पर रन करता है।
CAMERA: iQOO 13 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX921 है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 50MP Samsung S5KJN1 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP Sony IMX816 टेलीफोटो लेंस दिया गया है। आइकू के इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर इमेज क्वालिटी केलिए इसमें Nice 2.0 एल्गोरिद्म का सपोर्ट दिया गया है।
BATTERY AND CHARGING: iQOO 13 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6,150mAh की बैटरी दी है। यह फोन 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
OTHERS FEATURE: इस फोन में कैमरा मॉड्यूल के चारों को एलईई लाइट दी गई है, जिसे कंपनी ने Energy Halo नाम दिया है। यह 6 डायनेमिक इफेक्ट और 12 कलर कॉम्बिनेशन सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ धूल और पानी से बचाव के लिए IP69+IP68 रेटिंग मिलती है। यह फोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, और USB Type-C पोर्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है।
Nice information 👌 👍