
Apple Intelligence को iPhone, iPad और Mac यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. अब यूजर्स लेटेस्ट अपडेट के बाद दमदार फीचर्स का लाभ उठा सकेंगे Apple Intelligence के बाद यूजर्स अपने कई टास्क को आसानी से कर सकेंगे और अपनी प्रोडक्टिविटी को भी एनहेंस कर सकेंगे. कंपनी ने Apple Intelligence के साथ प्राइवेसी का भी ध्यान रखा है. आइए Apple Intelligence के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Apple ने आपना AI रोलआउट कर दिया है, जिसका नाम Apple Intelligence (AI) है. इसकी मदद से Apple के प्रोडक्ट को एडवांस्ड AI फीचर्स का एक्सपीरियंस मिलेगा.इस रोलआउट के बाद iPhone, iPad और Mac यूजर्स के लिए AI फीचर्स उपलब्ध होंगे
Apple Intelligence की मदद से यूजर्स अपने कई टास्क को आसानी से कंप्लीट कर सकेंगे. साथ ही डिवाइस की फंक्शनेबिलिटी को भी बेहतर कर सकेंगे. इसमें यूजर्स की प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है. इस अपडेट के बाद यूजर्स को बेहतर राइटिंग टूल्स, स्ट्रीमलाइन्ड नोटिफिकेशन्स और Siri में लेटेस्ट अपडेट्स देखने को को मिलेंगे
डिवाइस को करना होगा अपडेट
इसके लिए यूजर्स को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट (iOS 18.1, iPadOS 18.1, और macOS Sequoia 15.1) के साथ Apple Intelligence के फीचर्स का फायदा मिलेगा. भारतीय यूजर्स को English (India) का ऑफिशियल सपोर्ट अप्रैल में मिलेगा
Apple Intelligence के फीचर्स
Apple Intelligence में राइटिंग टूल्स मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स अपने टेक्स्ट को बेहतर फॉर्मेट में लिख सकेंगे. ये राइटिंग टूल्स, ईमेल, मैसेज, नोट्स और कई थर्ड पार्टी ऐप्स पर सपोर्ट करता है. यह आपके टैक्स्ट को रिराइट कर सकता है. इसके अलावा उस टैक्स्ट की फ्रूफ रीडिंग और उसको समराइज भी कर सकेंगे यहां आप एक टोन पिक कर सकते हैं, जिसमें फ्रोफेशनल और फ्रेंडली के ऑप्शन है. प्रूफरीड फीचर्स की मदद से बेसिक ग्रामर चेकिंग होती है और यहां कई बार सजेशन भी देखने को मिलते हैं
Siri को किया रिफ्रेश
Siri को भी रिफ्रेश किया है. अब यह Glowing Interface और बेहतर कंवर्सेशन एबिलिटीज देखने को मिलती हैं. यहां अब यूजर्स आसानी से टैक्स्ट और वॉयस में स्विच कर सकते हैं. यह सभी Apple डिवाइसों पर उपलब्ध होगी, जिसमें CarPlay का भी नाम शामिल है
फोटो सर्च करना हुआ आसान
Apple Intelligence की मदद से फोटोज ऐप को बेहतर करने के साथ स्मार्ट सर्च को भी फीचर शामिल किया है. यहां किसी स्पेसिफिक मोमेंट की मदद से फोटो को सर्च कर कर सकेंगे. क्लीनअप टूल की मदद से यूजर्स फोटो में से गैर जरूरी ऑब्जेक्ट को रिमूव कर सकेंगे. मेमोरी फीचर को एनहेंस किया है और यूजर्स सिर्फ डिस्क्रिप्शन देकर वीडियो क्रिएट कर सकेंगे
ईमेल और नोटिफिकेशन में भी मिलेगा फायदा
ऐसे यूजर्स जिनके पास बहुत सारे ईमेल्स और नोटिफिकेशन्स आदि आते हैं, वे Apple Intelligence की मदद से इसको मैनेज कर सकेंगे. यहां यूजर्स Priority Message और Notification को समराइज कर सकेंगे. यहां इंपोर्टेंट ईमेल्स जैसे बोर्डिंग पास, लास्ट मिनट इनवाइट को हाईलाइट किया जाएगा. साथ ही लंबे ईमेल्स को समराइज करने का भी काम करेगा
मिलेगा प्राइवेसी फीचर
Apple ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि वह Apple Intelligence के साथ प्राइवेसी का ध्यान रखा है. इसलिए कंपनी ने अधिकतर टास्क को डिवाइस में ही कंप्लीट करने को कहा है. कॉम्प्लैक्स टास्क के लिए Apple प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट का इस्तेमाल करेगा, जहां डेटा सेफ रहेगा.